2 वर्ष बाद ही सही, खत्म हुआ इन्तजार

2 वर्ष बाद ही सही, खत्म हुआ इन्तजार

प्रमोद गुप्ता/ प्रकाश सराटे
सारणी /रानीपुर। घोड़ाडोंगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत अनकावाडी के चार गांव में आवासहीन 50 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का कार्य शुरू किया गया है। जिसके तहत पंचायत के अंतर्गत आने वाले घोड़ावाडी, नंदू, खोखरा और रेवाड़ी गांव में 50 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 50 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। कई परिवारों को दूसरी तो तीसरी किस्त मिली है। जबकि 45 से अधिक परिवारों को पहली किस्त मिली है। पहली किस्त मिलते ही गरीब आवासहीन परिवार के लोगों ने आवास निर्माण कार्य शुरु कर दिया है। बताया जाता है कि इन चार गांव के 50 परिवारों के माध्यम से विगत 2 वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना का इंतजार किया जा रहा था। आखिर इन गरीब और आवासहीन परिवार के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना शुरू हो गया है। पंचायत के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास एक परिवार के लोगों को 1 लाख 56 हजार रुपए की लागत से आवास का निर्माण कार्य करवा कर दिया जाएगा। इन आवासों की मॉनिटरिंग का काम कलेक्टर शशांक मिश्रा के माध्यम से किया जा रहा है। यदि किसी भी आवास में धांधली पाए जाने की स्थिति पाई जाती है। तो ऐसे में सरपंच सचिव और जनपद कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

इनका कहना है …!
पंचवर्षीय योजना के तहत मकानहीन परिवारों को अधिक से अधिक मकान मिले इसका ध्यान रखा जा रहा है और इसी के तहत कार्य भी किया जा रहा है जिला कलेक्टर के बैठकों में भी आवासहीन लोगों को आवास बनाने पर जोर दिया जा रहा है। जिनके तहत पंचायतों में कार्य किया जा रहा है।
लक्ष्मी विनोद,अनकावाडी सरपंच

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!