माखन दादा की नगरी में आज सम्मानित होंगी प्रतिभाएं

Post by: Manju Thakur

माखननगर। एक भारतीय आत्मा, दादा माखनलाल चतुर्वेदी की नगरी बाबई में आज जिले की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह शाम 7:30 बजे होगा। साहित्यिक संस्था अभिव्यंजना की सचिव, ठॉ. मनोहर सिंह परमार समिति की संयोजक , मानसरोवर की साहित्य संपादक तथा बातचीत ग्रुप की एडमिन डॉ. प्रतिभा सिंह परमार राठौड़ ने बताया कि अभिव्यंजना एवं ठा. श्री मनोहर सिंह परमार स्मृति समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक कार्यक्रम में मासिक गोष्ठी के अंतर्गत पत्रकारिता तथा साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार देवेन्द्र सोनी, साहित्य के लिए गीतकार रामकिशोर नाविक, शायद साजि़द सिरोंजवी व पर्यावरण के क्षेत्र में अमूल्य योगदान एवं पत्र-लेखन को प्रोत्साहित करने हेतु पत्रकार राजेश दुबे को सम्मानित किया जायेगा। अभिव्यंजना के अध्यक्ष महेश सोनी के मार्ग दर्शन तथा सौरभ सोनी के संचालन में यह कार्यक्रम 26 अगस्त, शनिवार को शाम 7.30 बजे से होगा। ठा. श्री मनोहर सिंह परमार स्मृति समिति के कार्यकारिणी सदस्य वीरेन्द्र सिंह राठौड़ ने संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों से उनके निज निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।

error: Content is protected !!