इटारसी। रेलवे ने ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पुणे लखनऊ पुणे के मध्य एक ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इसके तहत गाड़ी संख्या 01445/01446 पुणे-लखनऊ-पुणे स्पेशल एक्सप्रेस एक-एक ट्रिप चलायी जाएगी। ट्रेन 01445 पुणे-लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस 3 जून सोमवार को पुणे से तथा 01446 लखनऊ-पुणे स्पेशल 4 जून मंगलवार को लखनऊ से चलेगी। यह गाड़ी भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर रुकेगी।
01445 पुणे-लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस सोमवार को पुणे से दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी और मंगलवार को रात 3 बजकर 43 मिनट पर हरदा और सुबह 5 बजे इटारसी तथा शाम 5 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। इसी तरह से 01446 लखनऊ-पुणे स्पेशल एक्सप्रेस लखनऊ से रात 8 बजकर 55 मिनट पर मंगलवार को रवाना होगी और बुधवार को रात 8 बजकर 50 मिनट पर इटारसी, इसी दिन 9 बजकर 50 मिनट पर हरदा और गुरुवार को रात 2 बजकर 45 बजे पुणे पहुंचेगी। रास्ते में ये गाड़ी लोनावला, पनवेल, कल्याण, इगतपुरी, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी एवं कानपुर स्टेशनों पर रूकेगी। इस गाड़ी में 2 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 8 शयनयान श्रेणी, 9 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित 21 कोच रहेंगे।