इटारसी। मध्य प्रदेश पुलिस के इटारसी में यातायात में कार्यरत वीरेंद्र सिंह घुरैया सब इंस्पेक्टर जिनकी इटारसी होशंगाबाद मार्ग पर कृषि उपज मंडी के समीप ड्यूटी लगी है, यहां पर लोहा पीटा समाज के पांच खानाबदोश परिवार रह रहे हैं। आज व्हीएस घुरैया ने अपनी ओर से एक-एक सप्ताह की भोजन सामग्री इन पांचों परिवारों को प्रदान की।