होशंगाबाद। पुलिस ने हरदा रोड पर फेपरताल से एक इंडिगो सीएस कार से 20 पेटी अवैध देशी शराब ले जाते हुए 03 व्यक्तियों को हिरासत मे लिया है। पुलिस आरोपियों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि इन दिनों जिले की पुलिस शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ एक मुहिम चला रही है और ऐसे लोगों पर मुस्तैदी से नजरें रखी जा रही हैं। होशंगाबाद पुलिस ने आज जो कार्रवाई की है उसमें आरक्षक 710 भारत व 433 राजेश का विशेष योगदान रहा है।