प्रदेश में 8 अक्टूबर को होंगे छात्र संघ चुनाव

Post by: Manju Thakur

छात्र नेताओं के लिए अच्छी खबर
भोपाल। छात्र राजनीति करने वालों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने छात्र संघ चुनाव की घोषणा कर दी है। प्रदेश में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता तो लंबे समय से प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्र संघ चुनाव की मांग कर ही रहे थे, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन की भी यही मांग थी। अब सरकार ने प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्र संघ चुनाव को हरी झंडी दे दी है। लगभग आठ साल बाद आठ अक्टूबर को छात्र संघ के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होने जा रहे हैं। अब हर छात्र कक्षा प्रतिनिधि के लिए अपना वोट डाल सकेगा। छात्र अपनी कक्षा से सीआर का चुनाव करेंगे और यह सीआर कॉलेज में विभिन्न पदों पर खड़े होने वाले प्रतिनिधियों को वोट देंगे। छात्राओं को चुनाव में अधिकतम 50 और कम से कम 33 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाएगा। यह प्रावधान उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्र संघ चुनाव के नियम के लिए तैयार किए गए मसौदे में हैं।
सूत्र बताते हैं कि सीआर का चुनाव सिर्फ वे छात्र ही लड़ सकेंगे जिनका पूर्व में कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है व कोई गैप नहीं हुआ हो। इन्हीं सीआर में से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव आदि चुने जाएंगे। यह प्रक्रिया एक ही दिन में पूरी की जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि किसी प्रकार के विवाद की स्थिति न बने। अधिकारियों के मुताबिक इस चुनाव के लिए नियम तैयार कर लिए गए है और जल्द ही इन्हें जारी किए जाएंगे।

error: Content is protected !!