प्रमुख सचिव (Principal Secretary) को बताई सफाई कर्मियों की समस्याएं

Post by: Manju Thakur

इटारसी। एक दिवसीय प्रवास पर आए प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई (Principal Secretary Neeraj Mandloi) को आज महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश चंद्र मैना (Mukesh Chandra Maina) ने चर्चा कर होशंगाबाद व हरदा जिले में सफाई कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। जिसमें कोरोना काल में संक्रमित क्षेत्रों में लगे सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट, टॉबेल, साबुन, हैंड ग्लब्स आदि सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में बाबई एवं सोहागपुर में सफाई कर्मचारियों को घर पर बिठा दिया है जिससे उनकी रोजी-रोटी बंद हो गई है, उन्हें तत्काल काम पर लिया जाए। हरदा में हाल ही में सफाई कर्मचारी की कोरोना से मौत होने पर 50 लाख की बीमा राशि एवं अनुकंपा नियुक्ति की कार्यवाही अभी तक नहीं की गई।
कोरोना काल में जिले में लगे स्वच्छता सैनिकों को सफाई के दौरान सुरक्षा किट एवं उपकरण के साथ ही संक्रमित क्षेत्रों में भेजा जाए जिससे उनके संक्रमित होने की संभावना कम हो। साथ ही उन कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की बात भी की जो सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। संक्रमित क्षेत्रों में नियमित कर्मचारियों को सेनेटाइज के लिए सभी उपकरणों से सुसज्जित कर भेजा जाए ना कि डेली बेसिक या गेंग वाले कर्मियों को। जो नियमितीकरण में नहीं आ पाएं हैं उन्हें नियमित किया जाए। होशंगाबाद जिले में अनुकंपा के लंबित मामले शीघ्र ही नियुक्तियां प्रदान कर निपटाए जाएं। हाल ही में सोहागपुर में 17 सफाईकर्मी को बंद किया उन्हें पुन: काम पर वापस लें जिससे उनकी रोजी-रोटी अनवरत चलती रहे। होशंगाबाद जिले में स्वच्छता सैनिकों के लिए बजट का प्रावधान अलग से हो जिससे उन्हें माह की पहली तारीख में ही भुगतान किया जाए। समय-समय पर स्वच्छता सैनिकों का मेडिकल किया जाए ताकि वे किसी बीमारी से ग्रसित ना हो और इनका रिकार्ड भी रखा जाए। अत: सफाई विभाग में स्वच्छता सैनिकों के बीच से ही शिक्षित को सफाई सुपरवाइजर बनाया जाए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!