इटारसी। एडीजे कोर्ट से फर्जी प्लाट रजिस्ट्री मामले के आरोपी और नगर पालिका इटारसी के एआरआई संजीव श्रीवास्तव की जमानत याचिका खारिज कर दी है। इससे पहले बुधवार को कोर्ट ने इसी मामले के एक अन्य आरोपी राजा सैफी की जमानत याचिका भी खारिज कर दी थी।
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका के सहायक राजस्व निरीक्षक संजीव श्रीवास्तव पर न्यास कालोनी में एक फर्जी भूखंड तैयार कर बेचने और प्राप्त राशि सरकारी खाते में जमा नहीं करने का आरोप है। मामले में पुलिस ने खरीदार की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।