होशंगाबाद।बच्चों को जागरूक करके उनके अंदर बैड टच के खिलाफ बोलने की हिम्मत पैदा करना, गुड टच-बैड टच कार्यशाला का आयोजन अनन्य ज्योति हाई सेकेंडरी स्कूल में किया गया। बच्चों के यौन शोषण के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत अनन्या ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल में एक गुड टच-बैड टच वर्कशॉप का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बच्चों को यौन शोषण की जानकरी दी गई। इस मौके पर एसआई सोनम साहू और सोनम डांगरे ने बच्चों को इस बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पल्लवी राजपूत ने कहा कि बच्चों के यौन शोषण के अधिकतर मामलों में घर के रिश्तेदार ही दोषी होते हैं और मासूम बच्चे उनके बैड टच का मतलब समझ ही नहीं पाते। उन्होंने कहा कि बच्चों को जागरूक करके, उनके अंदर बैड टच के खिलाफ बोलने की हिम्मत पैदा करना ही इस मुहिम का लक्ष्य है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बच्चों को किया जागरूक
For Feedback - info[@]narmadanchal.com