इटारसी। ग्राम मेहरागांव के शासकीय माध्यमिक शाला के बच्चों ने अपने शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत भोपाल स्थित प्रदेश की विधानसभा का भ्रमण किया। उनके साथ स्कूल का स्टाफ भी था। भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को भोपाल शहर की प्राचीन धरोहर और मंदिरों से परिचित कराना भी था। बच्चों ने अपने विषय वस्तु को लेकर भ्रमण किया। इस दौरान भोजपुर का प्राचीन मंदिर देखा और वहां के परिवेश से शिक्षकों ने परिचित कराया। भोजपुर से भ्रमण दल भोपाल गया जहां सीधे विधानसभा भवन पहुंचे और विधानसभा की कार्यवाही देखी।
विधानसभा की कार्यवाही देखने के दौरान बच्चों में खासा उत्साह था। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा से भी मुलाकात की। बच्चों ने विस अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने कई सवाल भी पूछे और डॉ. शर्मा ने बच्चों से उनकी यात्रा के संबंध में बातचीत की। इस दौरान प्रधान पाठक आरके कीर ने उनका स्वागत किया। बच्चों ने भोपाल का बड़ा तालाब भी देखा। भ्रमण के दौरान शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक सराठे, दल प्रभारी एसएस मिश्र सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।