इटारसी। श्री अग्रसेन जयंती के अंतर्गत चल रही प्रतियोगिताओं में अग्रवाल भवन में सामान्य ज्ञान एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता में समाज के लगभग सौ बच्चों ने भाग लिया।
तरुण अग्रवाल मंडल के सहसचिव एवं आयोजन समिति के प्रवक्ता संजय अग्रवाल शिल्पी ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों को स्वच्छ भारत अभियान एवं मेरा प्रिय त्यौहार दीपावली विषय दिए गए थे जिसमें बच्चों ने बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक चित्रकारी की। चित्रकला प्रतियोगिता के संयोजक प्रियंक डीपी गोयल एवं सामान्य ज्ञान एवं स्मरण शक्ति प्रतियोगिता के संयोजक विजय मंगतराम अग्रवाल थे। समिति में दीपक जीडी अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, संजय शिल्पी, विवेक अग्रवाल राजू रामचंद्र अग्रवाल, दीपांशु अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल ने सराहनीय योगदान दिया। प्रतियोगिता दो वर्ग में आयोजित की गई थी आयु वर्ग दस वर्ष तक बालक एवं बालिका तथा वर्ग दो दस वर्ष से 14 वर्ष तक बालक और बालिकाओं ने उत्साह से भाग लिया।