इटारसी। जिले में रुक-रुककर तेज और रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो मध्यप्रदेश और होशंगाबाद में अगले 3-4 दिन अच्छी वर्षा होने की संभावना बनी हुई है।
बारिश का दौर लगातार चह रहा है। हर रोज रुक-रुककर, कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही रही है। गुरुवार की रात को दस बजे के बाद काफी तेज बारिश हुई तो शुक्रवार को सारा दिन बारिश का दौर थमा रहा। लेकिन शाम को मूसलाधार बारिश ने सारा शहर भिगो दिया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी तीन-चार दिन और अच्छी बारिश की संभावना बन रही है। दरअसल, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और इससे सटे दक्षिण उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती प्रवाह बना हुआ है। मानसून के द्रोणिका का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब जारी है और पूर्वी छोर अब बरेली, बहराइच, पटना, बांकुरा, दीघा और बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व तक जाता है। एक चक्रवाती हवाओं का घेरा अब ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी में स्थित है और जो समुद्र तल से ऊपर 1.5 और 4.5 किमी के बीच देखा जा रहा है। इसके प्रभाव के तहत अगले 36 घंटों के दौरान एक कम दबाव का क्षेत्र ओडिशा और उसके पड़ोस क्षेत्र पर बनने की संभावना है। ऐसे में कहा जा सकता है कि आगामी तीन से चार दिन अच्छी बारिश हो सकती है।