बारिश का दौर दूसरे दिन भी रहा जारी

Post by: Manju Thakur

इटारसी।बारिश का दौर आज दूसरे दिन भी जारी रहा। मानसून की देरी के बाद बुधवार की रात से हो रही बारिश से मौसम ठंडा हो गया और किसानों ने खेतों में बोवनी प्रारंभ कर दी है। दो दिन से रुक-रुककर हो रही तेज बरसा से पूरा संभाग भीग गया है। बारिश से कई निचले इलाकों में पानी भर रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों के दौरान भी बारिश का क्रम जारी रहेगा। लगातार बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
अब तक 211.9 मिमी औसत वर्षा
जिले में पिछले 24 घंटों से हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है। अच्छी तथा लगातार वर्षा से सोयाबीन, धान, उड़द तथा अन्य फसलों की बोनी में तेजी आयेगी। 13 जुलाई से लगातार वर्षा हो रही है, 1 जून से अब तक 211.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, 14 जुलाई को 39.1 मि.मी वर्षा दर्ज की गई, सर्वाधिक 78.4 मिमी वर्षा होशंगाबाद तहसील में दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि अब तक तहसील होशंगाबाद में 264 मिमी, सिवनी मालवा में 286 मिमी, इटारसी में 232 मिमी, बाबई में 115 मिमी, सोहागपुर में 217 मिमी, पिपरिया में 209.4 मिमी, बनखेड़ी में 149.2 मिमी तथा पंचमढ़ी में 222.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में 832.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की थी। जिसमे होशंगाबाद में 857.5 मिमी, सिवनीमालवा में 1048 मिमी, इटारसी में 546.4 मिमी, बाबई में 562 मिमी, सोहागपुर में 854 मिमी पिपरिया में 742 मिमी, बनखेड़ी में 702 मिमी तथा पंचमढ़ी में 1350 मिमी औसत वर्षा दर्ज की थी। सभी तहसीलो मे लगातार वर्षा हो रही है। होशंगाबाद में 14 जुलाई को सेठानी घाट में नर्मदा नदी का जल स्तर 934.6 फीट तथा तवा बांध का जल स्तर 1127.8 फीट था।

error: Content is protected !!