इटारसी। बारिश नहीं होने से क्षेत्र के लोग ईश्वर को मनाने के कई तरीके अपना रहे हैं। ऐसे ही नयायार्ड में इंद्रानगर की महिला मंडल ने रामसत्ता का आयोजन किया। इधर सिंधी समाज के युवाओं द्वारा भी बाजार क्षेत्र में घूम-घूमकर गुरुनानक देव का प्रसाद वितरित किया जा रहा है।
वर्षा ऋतु का एक तिहाई कार्यकाल समाप्त हो गया है। लेकिन जितनी बारिश होना चाहिए, वह हो नहीं रही है। तेज गर्मी और उमस से इनसान के अलावा अन्य जीव भी परेशान हो रहे हैं। रविवार को नयायार्ड स्थित महिला मंडल ने खेड़ापति माता मंदिर में 24 घंटे की अखंड रामसत्ता संकीर्तन का आयोजन प्रारंभ किया है जिसका समापन सोमवार को होगा।
बारिश की कामना को लेकर सिंधी कालोनी के अमृतबेला सत्संग ग्रुप द्वारा श्री गुरुनानक देव का प्रसाद एक चलित वाहन में रखकर पूरे बाजार क्षेत्र में बांटा गया। प्रसाद वितरण का समापन सत्संग भवन गली नंबर तीन सिंधी कालोनी में हुआ। प्रसाद वितरण कार्यक्रम के संयोजक अमृत बेला सत्संग के युवा सदस्य भरत परियानी एवं साहिल वासानी ने बताया कि यहां पर सत्संग तो प्रतिदिन प्रात: काल होता है और हर रविवार शाम को प्रसाद वितरण बड़े स्तर पर होता है। आज का प्रसाद वितरण अच्छी बारिश की कामना को लेकर किया गया।