भोपाल । ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए नई दिल्ली में आज मध्यप्रदेश को पुरस्कृत किया गया है। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका गांधी ने प्रदेश को यह पुरस्कार प्रदान किया।
पुरस्कार कार्यक्रम में केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्री वीरेन्द्र खटीक, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा, प्रदेश के प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास श्री जे.एन. कंसोटिया, प्रदेश के आयुक्त महिला एवं बाल विकास श्री एम.बी. ओझा तथा पूर्व आयुक्त महिला एवं बाल विकास श्री अशोक भार्गव उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि यह पुरस्कार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना में चार सालों में हुए बेहतर बदलाव के लिए दिया गया है। यूएन वूमन द्वारा कराए गए सर्वे में प्रदेश के सभी सूचकांकों में सकारात्मक बदलाव आया है, प्रदेश में लिंगानुपात में भी सुधार हुआ है।