इटारसी। झुग्गी झोपड़ी निवासी एक बुर्जुग महिला से उसके पुत्र ने गुरुवार को मारपीट की। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पंहुचकर मां की जान बचाई और बेटे को हिरासत में लिया है। महिला के अनुसार उसका पुत्र नशे में आये दिन उसके साथ मारपीट करता रहता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यास कालोनी की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले ३२ वर्षीय सोनू ने गुरुवार दोपहर को १०० नंबर पर फोन करके सूचना दी कि उसने अपनी मां का हत्या कर दी है। मौके पर पंहुची पुलिस ने देखा तों युवक अपनी ७० वर्षीय मां शिप्रा देवी के साथ मारपीट कर रहा था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
बेटे ने की मां से मारपीट
For Feedback - info[@]narmadanchal.com