इटारसी। आज अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैया लाल रैकवार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हिंदुओं के हितों एवं जनहितों के अलावा अनेक मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री की अनुशंसा पर सर्वसम्मति से भरत सिंह राजपूत को अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष बाल बिहारी मालवीय, व्यापारी भीम मुनिया, जिला अध्यक्ष हिंदू महासभा संभागीय राजनीतिक सलाहकार बालमुकुंद शास्त्री, नगर महामंत्री शशि कला रैकवार, नगर अध्यक्ष राजा प्रजापति, उपाध्यक्ष उमेश चौधरी एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।