इटारसी। जिझोतिया ब्राह्मण समाज की एक बैठक जिझोतिया भवन में हुई जिसमें समाज की प्रतिभाओं का सम्मान और अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन पर चर्चा करके निर्णय लिये गये। जिझौतिया भवन के प्रथम हॉल को आगामी कार्यक्रम तक कार्यालय बनाया है। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजन अर्चन कर कार्यालय का उद्घाटन समाज के वरिष्ठ संतोष तिवारी एवं मोहनचंद्र दुबे ने किया।
बैठक में आगामी कार्यक्रम को लेकर समाज के वरिष्ठ एवं युवा शाखा को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गयी एवं रूपरेखा तय की गई। बैठक की अध्यक्षता संतोष तिवारी ने की। बैठक में मोहनचंद्र दुबे, संतोष दीवान, अशोक दुबे, इटारसी शाखा अध्य्क्ष कैलाश दुबे, विजय तिवारी, राजेन्द्र दीवान, अरविंद दीवान, विनोद दुबे, चंद्रभूषण पांडेय, सुनील दुबे, श्याम दुबे युवा शाखा संरक्षक आलोक दीक्षित, दीपक श्रोती, तन्नू दुबे, राहुल दुबे, अंकित तिवारी, सौरभ दुबे, ऋषभ दुबे, विकास दुबे, वरुण दुबे एवं अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन युवा शाखा इटारसी अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे ने किया।