इटारसी। सच्चे मन से ईश्वर की आराधना और भक्ति ही मानव का कल्याण करती है उक्त उद्गार नई गरीबी लाइन में चल रही श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिवस पंडित नरेंद्र तिवारी ने व्यक्त किये।
कथा के दौरान नरेंद्र तिवारी ने कहा कि भगवान श्री द्वारकाधीश ने प्रेमवश महात्मा विदुर के घर केले के छिलकों का सेवन किया। हिरण्यकश्यप ओर हिरण्यक्षय की कथा का सुंदर चित्रण किया। भगवान कपिल के जन्म की कथा को विस्तार देते हुए कहा की कपिल भगवान ने अपने ज्ञान से सम्पूर्ण जगत में जाग्रति फैलाई। कस दौरान भागवत कथा में अन्य प्रसंगों पर विस्तार पूर्वक कथा का श्रवण कराया। आयोजक मण्डल ने समस्त नगरवासियो से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की।