इटारसी। लॉक डाउन के चलते लोगों का घर से निकलना बंद है। नेशनल हाईवे पर भी वाहनों की आवाजाही बंद होने से रोड किनारे खाने की उम्मीद से बैठे बंदरों के समक्ष खाने का संकट आ गया है। ऐसे में साईं राजा गौ शाला उपचार केन्द्र के सेवकों ने इनके लिए खाने का इंतजाम किया।
विगत दो दिनों से साईं राजा गौ उपचार केन्द्र के सेवकों ने घरों से दो-चार रोटियां मांगकर बागदेव के जंगल में जाकर बंदरों को खिलायी है। इसके अलावा टमाटर, खीरा, लोकी आदि भी बंदरों को देकर उनका पेट भरने का प्रयास किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
भूखे वन्य जीवों को दे रहे खाना

For Feedback - info[@]narmadanchal.com