इटारसी। शिक्षक कल्याण संगठन की नगर इकाई के बैनर तले शासकीय प्राथमिक शाला सरदार पटेल पुरा से मतदाता जागरूकता अभियान की रैली निकाली गई।
रैली में शाला के बच्चों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ आंगनवाड़ी केंद्र 6,7,8,62,99,101 की महिला कार्यकर्ता, सहायिकाओं व संगठन की सहभागिता रही। मां नर्मदा की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। वोट करें वफादारी से, चयन करें समझदारी से जैसेनारे लगाते हुए रैली वार्ड में भ्रमण कर शाला परिसर में पहुंची। शाला में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 8 की कार्यकर्ता प्रमिला आवेश अवस्थी ने सभी उपस्थितों को वोट डालने की शपथ दिलवाई। आंगनवाड़ी केंद्रों के बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में सुषमा शर्मा, बबीता सोलंकी, सुरेश चिमानिया, हरीश द्विवेदी, जीपी दीक्षित, राजकुमार दुबे, प्रमिला अवस्थी, निर्मला अमोले, रेखा रोहे, कमलेश बकोरिया, संगीता राजपूत, विनीता रोहरे, सुनीता घाघरे, सुषमा प्रजापति, सुमन गज्जाम आदि की सहभागिता रही। शिक्षक कल्याण संगठन के संयोजक राजकुमार दुबे ने चुनाव आयोग की मंशा को साकार करने के लिए शाला परिवार एवं आंगनवाड़ी केंद्रों कि सदस्यों को बधाई और धन्यवाद दिया। शिक्षक कल्याण संगठन ने रैली में शामिल हुए बच्चों को बिस्कुट के पैकेटों का वितरण किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मतदाता जागरण रैली निकालकर शपथ दिलायी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com