पचमढ़ी। संजय गांधी संस्थान में आज महादेव मेले के सफल आयोजन पर मेले से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों को अपर कलेक्टर मनोज सरेयाम एवं एसडीएम पिपरिया सतीष कुमार एस ने प्रशस्ति पत्र दिये। एडीएम ने कहा कि आगामी वर्षों में मेले को और अधिक सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जायेगा। श्रद्धालुओं को और अधिक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. मेला क्षेत्र में जहां-जहां आने जाने का रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया है, उसे जल्द ठीक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान पचमढ़ी में जगह-जगह सुव्यवस्थित पार्किंग बनाई जायेगी. एसडीएम सतीष कुमार एस ने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालु अनुशासन में रहकर महादेव के दर्शन कर सकें इस बाबत प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी मेले में श्रद्धालु धूम्रपान न करें, मेला क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई, श्रद्धालुओं को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, अच्छी स्वास्थ्य सुविधा, आपदा प्रबंधन के उचित प्रबंध, मेला क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री, विश्राम की उचित व्यवस्था, मेला क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था, श्रद्धालुओं को उचित सुरक्षा व्यवस्था दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर आदित्य रिछारिया, श्री रघुवंशी एवं तहसीलदार विंकी सिंहमारे महादेव मेला समिति के प्रबंधक मनोज रंगारे, सहायक प्रबंधक गौरव गौर सहित महादेव मेले से जुड़े विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। महादेव मेले के समापन अवसर पर मेला ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय किये।