इटारसी। विद्युत लोको शेड इटारसी वेलफेयर कमेटी के तत्वाधान में चल रही खेल प्रतियोगिता प्रतियोगिता में आज महिला रेल कर्मचारियों की म्यूजिकल चेयर रेस कराई गई जिसमें 15 महिला रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में रजनी रैकवार विजेता रही और सृष्टि चौरसिया उपविजेता बनी। साथ ही बिलियर्ड सिंगल के फाइनल में अभियंता गुप्ता प्रथम एवं योगेश फिर के द्वितीय रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर संतोष शर्मा एवं सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर वीरेंद्र कुमावत, खेल प्रभारी राजू यादव, एल्विन नायक, आरके राजोरिया एवं महिला प्रभारी विद्या दास द्रोपती, माइकल एवं उपस्थित रेल कर्मचारियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।