मालगाड़ी की बोगी में लगी आग

Post by: Manju Thakur

इटारसी। बुधवार को सुबह रेलवे केबिन जीसी फोर के पास कोयला से भरी एक मालगाड़ी को यार्ड से जंक्शन पर लिया जा रहा था। अचानक एक वैगन से धुआ उठते देख ट्रेन को वहीं रोक दिया गया।
कोयला से भरी मालगाड़ी बुधवार को सुबह न्यूयार्ड से जंक्शन पर गंतव्य स्थान पर रवाना होने के लिए लायी जा रही थी। तभी ट्रेन को पायलेट कर रहे पाइंट्समेन और गैंगमेन ने ट्रेन के एक वैगन से धुआ निकलते देखा और फौरन मालगाड़ी को केबिन जीसी फोर पर ही रोक दिया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने बोगी को अलग किया और शेष बोगी रवाना कर दी।

error: Content is protected !!