इटारसी। जीआरपी ने माल गोदाम से एक ट्रक चोरी की शिकायत दर्ज कर ली है। जीआरपी के अनुसार 30-31 की दरम्यानी रात रेलवे माल गोदाम से शहनाज पिता अहमद बेग का दस चक्के वाला ट्रक क्रमांक सीजी, 04 जेए-1786 को अज्ञात ने चुरा लिया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
इसी तरह से बारह बंगला निवासी धर्मनाथ मिश्रा ने जीआरपी में शिकायत दर्ज करायी है कि 2152 श्रीधाम एक्सप्रेस के कोच एस-2 की बर्थ 72 पर यात्रा के समय उनका बैग चोरी हुआ जिसमें पांच हजार रुपए नगद और दो मोबाइल थे।
चोरी का आरोपी गिरफ्तार
जीआरपी ने एक पुरानी चोरी के मामले में गणेश पिता बाबूलला 26 वर्ष निवासी ग्राम हरसोदा किशनगंज जिला इंदौर को गिरफ्तार किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मालगोदाम से ट्रक चोरी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com