इटारसी। किसान कांग्रेस के जिला स्तरीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष और भारत कृषक समाज के अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने अपने संबोधन के दौरान मीडिया को बिकाऊ कहा था। उनके इस कथन के हो रहे चहुओर विरोध और निंदा को देखते हुए आज वे बैकफुट पर नजर आए। श्री यादव ने आज लिखित में विनम्रतापूर्वक क्षमा याचना करते हुए कहा है कि वे स्वयं पत्रकारिता से भी जुड़े हैं और पत्रकारों का सम्मान करते हैं।
गौरतलब है कि श्री यादव ने मंगलवार को कृषि मंडी के सामने किसान कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में मीडिया को आपत्तिजनक शब्द बिकाऊ कहा था। उनकी टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर मीडियाकर्मियों ने अपना गुस्सा जाहिर कर निंदा की थी। इसके बाद स्थानीय बुद्धिजीवी कांग्रेसी नेताओं ने भी टिप्पणी की निंदा करते हुए माफ़ी मांगी थी। स्वयं जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य विजय बाबू चौधरी ने खेद व्यक्त किया था। आज मधुसूदन यादव ने भारत कृषक समाज के लैटरपेड पर धरना प्रदर्शन में की मीडिया पर टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। साथ ही कहा कि वो खुद पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं और सभी पत्रकारों का सम्मान भी करते हैं।