इटारसी। तेल बचत पखवाड़ा 2017 के अंतर्गत आज डीजल लोको शेड इटारसी में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
सीनियर इंस्टीट्यूट मैदान पर हुई प्रतियोगिता में सभी विभाग के कर्मचारियों ने भाग लिया। व्हालीबाल प्रतियोगिता के लिए दो टीम बनाई गई थी। एक टीम यांत्रिक विभाग से और दूसरी टीम विद्युत विभाग से थी। टॉस विद्युत टीम ने जीत कर सर्विस की। यांत्रिक विभाग 15-04, 15-10 से विजय रही। बेस्ट खिलाडी में यांत्रिक विभाग के कप्तान घनश्याम दुगाया रहे। इन्होंने वेस्ट सर्विस और बोलिंग कवरिंग करके टीम को विजय बनाया। मैच के रेफरी विनय विश्वकर्मा थे। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पीएस रघुवंशी (म.या.इंजी (डी) तथा नियंत्रक अधिकारी राजेश पटेल(सहा.म.या.इंजी (डी)) रहे। इस अवसर पर आशीष झारिया सहित समस्त पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन जेके नवरे, ऋषिकेश शर्मा, एसएन सिंह ने किया। कल डीजल लोको शेड इटारसी के सभी कर्मचारियों के स्कूली बच्चे के लिए, फुटबॉल प्रतियोगिता दोपहर-3 बजे से सीनियर इंस्टीट्यूट ग्राउंड में होगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
यांत्रिकी विभाग की टीम जीती
For Feedback - info[@]narmadanchal.com