रविदास मंदिर में डॉ.अंबेडकर को किया याद

Post by: Manju Thakur

इटारसी। समीपस्थ ग्राम मेहरागांव स्थित संत रविदास मंदिर में बहुजन समाज पार्टी इटारसी इकाई ने संविधान निर्माता व भारत रत्न प्राप्त डॉ.भीमराव अम्बेडकर का 61 वॉ महापरिनिर्वाण दिवस मनाया।
इस मौके पर जिला प्रभारी मधु पटैल ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा साहेब ने दलित समुदायों को मताधिकार के प्रयोग का अधिकार दिलाया, जिलाध्यक्ष विनोद लोंगरे ने कहा कि बाबा साहेब ने भारत का संविधान बनाया है और इस संविधान में हम समस्त दलितों को भी समानता का अधिकार दिलाया है। पार्टी के होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष दशरथ चौधरी ने कहा कि बाबा साहब का यह महापरिनिर्वाण दिवस सभी सेक्टरों, पोलिंग बूथों, एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सोनी अहिरवार, बंटी निर्मल, कुंवरलाल कटारे, रघुवीर बरखने, पचिया बाई, सुखवती बाई, प्रेमाबाई, वीरेन्द्र पर्ते, आशीष पाटिल, सुशील अखंडे, अरुण गजभिये आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!