राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने सराही, कोरोना योद्धाओं के सम्मान की पहल

Post by: Manju Thakur

भोपाल। राज्यपाल लालजी टंडन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं, पुलिस तथा अन्य सीमावर्ती योद्धाओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा फ्लाई पास्ट, पंखुड़ियों की वर्षा और कई अन्य प्रदर्शनों की विशेष पहल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों ने हमेशा राष्ट्र को सुरक्षित रखा है। आपदाओं के समय में भी वे लोगों की मदद कर रहे हैं। अब हमारी फोर्सेस ने अनूठे तरीके से भारत को कोविड-19 मुक्त बनाने में योगदान दिया है। राज्यपाल ने कहा कि सशस्त्र बल की इस पहल से कोरोना योद्धाओं और उनके परिजनों का मनोबल बढ़ेगा। उन्हें अधिक जोश और जज्बे के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।

सेना की पहल से बढ़ेगा कोरोना वारियर्स का मनोबल : मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सेना की फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा से कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाने की पहल की सराहना की है। श्री चौहान ने कहा कि भारतीय सेना के तीनों अंगों द्वारा कोरोना वारियर्स के सम्मान में आज देश भर में किए गए प्रदर्शन से सभी का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि आज आकाश में अद्भुत नजारा था। मुख्यमंत्री ने कहा कि यही दृढ़ता और यही उत्साह कोविड-19 को हरायेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!