---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

राज्यपाल (Governor) ने दिलाई मंत्रियों (Ministers) को शपथ (Oath)

By
Last updated:
Follow Us

भोपाल। राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल (Governor of Madhya Pradesh Smt. Anandiben Patel) ने मंत्रियों (Ministers) को पद एवं गोपनीयता की शपथ (Oath) दिलाई। मंत्रिमंडल विस्तार शपथ ग्रहण कार्यक्रम (Swearing in Ceremony Program) का आयोजन राजभवन के सांदीपनि सभागार में किया गया था। समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) उपस्थित थे।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 20 केबिनेट (Cabinet) एवं 8 राज्यमंत्रियों (Ministers of State) ने शपथ ग्रहण की।

केबिनेट मंत्री के रूप में गोपाल भार्गव, जगदीश देवड़ा, विजय शाह, बिसाहूलाल सिंह, श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, भूपेन्द्र सिंह, एदल सिंह कंषाना, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, विश्वास सारंग, श्रीमती इमरती देवी, डॉ. प्रभुराम चौधरी, महेन्द्र सिंह सिसौदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रेम सिंह पटेल, ओमप्रकाश सकलेचा, सुश्री उषा ठाकुर, अरविंद भदौरिया, डॉ. मोहन यादव, हरदीप सिंह डंग और राजवर्धन सिंह प्रेमसिंह दत्तीगांव ने शपथ ली।

राज्यमंत्री के रूप में भारत सिंह कुशवाहा, इंदर सिंह परमार, रामखेलावन पटेल, राम किशोर कांवरे, बृजेन्द्र सिंह यादव, गिरिराज डंडौतिया, सुरेश धाकड़ और ओ.पी.एस. भदौरिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय मंत्री कृषि और किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायत नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय मंत्री सामाजिक न्याय और अधिकारिता थावरचंद गहलोत, केन्द्रीय राज्यमंत्री संस्कृति और पर्यटन प्रहलाद पटेल, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया(Sansad Jyotiraditya Scindia ), सांसद सुश्री प्रज्ञा ठाकुर सहित राज्य मंत्री मण्डल के सभी मंत्रीगण उपस्थित थे। शपथ विधि का संचालन मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने किया।

नवनियुक्त मंत्रियों को मंत्रालय में कक्ष आवंटित
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रि-परिषद के नवनियुक्त 20 केबिनेट मंत्रियों और 8 राज्य मंत्रियों को तात्कालिक रूप से मंत्रालय वल्लभ भवन क्रमांक 1 में 5 जुलाई तक के लिए कक्ष आवंटित किये गए हैं।
केबिनेट मंत्री श्री गोपाल भार्गव को कक्ष क्रमांक 546, श्री बिसाहूलाल सिंह को 545, श्री विजय शाह को 516, श्री जगदीश देवड़ा को 544, श्रीमती यशोधरा राजे सिधिया को 540, श्री भूपेन्द्र सिंह को 543, श्री एदल सिंह कषांना को 542, श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह को 541, श्री विश्वास सारंग को 538, डॉ. प्रभुराम चौधरी को 535, श्रीमती इमरती देवी को 537, श्री प्रद्युमन सिंह तोमर को 534, श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया को 536, श्री प्रेमसिंह पटेल को 520, श्री ओम प्रकाश सकलेचा को 519, श्रीमती उषा ठाकुर को 518, श्री अरविंद भदौरिया को 517, श्री मोहन यादव को 515, श्री हरदीप सिंह डंग को 514 और श्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव को कक्ष क्रमांक 513 आवंटित किया गया।
राज्य मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाहा को वल्लभ भवन क्रमांक एक में कक्ष क्रमांक 327, श्री इंदर सिंह परमार को 213, श्री राम खेलावन पटेल को 241, श्री राम किशोर कांवरे को 242, श्री बृजेन्द्र सिंह यादव को 228, श्री गिर्राज डण्डोतिया को 227, श्री सुरेश धाकड़ को 145 एवं श्री ओ.पी.एस. भदौरिया को कक्ष क्रमांक 130 आवंटित किया गया है।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.