विपिन जोशी स्मारक समिति ने जारी की शिक्षकों की सूची
इटारसी। विपिन जोशी स्मारक समिति द्वारा 34 वे वर्ष में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित किये जाने वाले 32 शिक्षकों की सूची आज समिति अध्यक्ष एवं अधिवक्ता रमेश के साहू ने जारी की। इस अवसर पर संस्थापक संरक्षक प्रभात खंडेलवाल, संरक्षक प्रमोद पगारे, स्वागत अध्यक्ष जसबीर छाबड़ा, सचिव चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शरद गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल झा, संजय शिल्पी, राजेश दुबे, सह सचिव पंकज राठौर, सह-कोषाध्यक्ष विनीत चौकसे, प्रवक्ता मनीष ठाकुर, राजेन्द्र अग्रवाल बब्लू, उमेश साहू, नीलेश जैन, सुनील दरड़ा, राज जुनेजा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस वर्ष समिति का सर्वोच्च ‘सरस्वती पुत्र सम्मान देवेन्द्र निवाड़ी (विज्ञान लेखक) नई दिल्ली को दिया जा रहा है। जिनके विज्ञान के क्षेत्र में 2000 से अधिक लेख एवं 30 से अधिक पुस्तको का प्रकाशन हो चुका है। उनकी 150 से अधिक वार्तायें, 60 विज्ञान के एपीसोड, कृषकमंच के 26 पटकथा लेखन कार्य पूर्ण हो चुके हैं। समिति परिवार के उपाध्यक्ष अनिल झा के लायन डिस्ट्रिक्ट गर्वनर चुने जाने पर समिति द्वारा विशेष सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
आचार्य श्री सम्मान इस वर्ष से ध्यानदास नामदेव नरसिंहपुर एवं मनीराम नामदेव तथा गुलजारीलाल नामदेव की संयुक्त स्मृति में राजेन्द्र नामदेव एवं पूनमचंद नामदेव बंटी द्वारा एवं जगदीश अग्रवाल बंदरिया वालों की स्मृति में ‘विद्यारत्न सम्मान हरीश अग्रवाल एवं बबीता अग्रवाल द्वारा सतत जारी रखने हेतु समिति द्वारा प्रस्ताव स्वीकृत किया है। सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा विभाग एपी चौधरी को विशेष शिक्षारत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। ‘दधीची सम्मान इस वर्ष दिव्यांग शिक्षक दीपक साहू केन्द्रीय विद्यालय होशंगाबाद को दिया जाएगा। सचिव चन्द्रप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि शिक्षकों का पद-प्रक्षालन का भावपूर्ण आयोजन होगा एवं सम्मान समारोह ठीक 7 बजे अग्रवाल भवन में प्रारंभ होगा।
उल्लेखनीय है कि अशासकीय रूप से मनाया जाने वाला विपिन जोशी स्मारक समिति का सबसे प्रमुख राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह है जिमसें शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, मेडल और प्रशस्ति पत्र के साथ चलित ट्राफी (बैजयंती) से शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है।