रीछ के हमले में ग्रामीण घायल

इटारसी। रविवार दोपहर 12 बजे मोरपानी के पास बेंदरघाट में एक बुजुर्ग ग्रामीण पर रीछ ने अचानक हमला कर दिया। रीछ के हमले से बिना घबराए बुजुर्ग ने भी मुकाबला किया और आखिरकार रीछ को ही भागना पड़ा। ग्रामीण को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुखतवा में भर्ती कराया है।
रविवार को दोपहर करीब 12 बजे मोरपानी का ग्रामीण हरिसिंह टकुआ अपने खेत पर गेहूं कटाई के बाद गेहूं की पूल बांधने जंगल में बक्कल काटने गया था। इस बीच अचानक एक रीछ ने उस पर हमला कर दिया। रीछ के हमले में हरिसिंह नीचे गिर गया और रीछ ने उसके सिर, पैर और पीठ में दांत और नाखून गड़ा दिए। अचानक हरिसिंह ने दोनों पैरों को ऊपर कर रीछ को अपने ऊपर से हटाकर गिराया और पत्थर उठाकर उस पर लगातार हमले किए तो रीछ डरकर भाग निकला। रीछ के जाने के बाद हरिसिंह किसी तरह से गांव तक का आधा रास्ता तय कर पाया और फिर गांव के लोग उसे लेकर आए। जनपद सदस्य सुनील बाबा ने बताया कि उनकी वन विभाग के अधिकारियों से बात हुई है, वे नियमानुसार घायल को उपचार के लिए आर्थिक मदद कर रहे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!