होशंगाबाद। बाबई थाना के तहत ग्राम मोहासा के समीप रेत चोरी करने वाले ट्रकों से अवैध वसूली कर रहे प्रधान आरक्षक की करतूत की सूचना एक ड्राइवर ने पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना को दी। पुलिस कप्तान ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए बाबई थाना प्रभारी शंकरलाल झारिया को मौके पर जाकर देखने के निर्देश दिये। प्रधान आरक्षक देवी राम दुबे ने दो ट्रकों से अवैध वसूली कर उन्हें छोड़ दिया था और तीसरे ट्रक से वसूली के चक्कर में था तभी ट्रक ड्राइवर ने पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना को सूचना दी जिस पर पुलिस कप्तान ने तत्काल प्रभाव से प्रधान आरक्षक देवी राम दुबे को सस्पेंड कर दिया, वही टीआई शंकर लाल झारिया ने तीसरे ट्रक को जब्त कर बाबई थाना ले आये।