स्वच्छता पखवाड़ा : पुलिस ने की सफाई

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जा रहा है। इसी श्रंखला में पुलिस अधिकारियों ने भी अपने स्टाफ के साथ मिलकर अपने कार्यालय, थाना परिसर में सफाई कार्य किया।
जिला मुख्यालय पर एएसपी राकेश खाखा ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ में मिलकर अपने कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वय सफाई में भागीदारी निभाई।

it20918 9
सिटी थाना परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया
इटारसी थाना परिसर इटारसी में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम रजक के नेतृत्व में थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों ने सफाई अभियान के तहत श्रमदान किया। सभी ने मिलकर थाना परिसर में मौजूद कागज, पन्नी व अन्य कचरे की सफाई की तथा परिसर में स्थित वृक्षों के इर्दगिर्द रहने वाला कचरा साफ किया।

error: Content is protected !!