इटारसी। कोरोना संक्रमण के चलते जहां बाजार से सैनिटाइजर व मास्क गायब हो चुके हैं या बढ़ी कीमतों पर मिल रहे हैं। ऐसे में भोपाल रेल मंडल की ओर से इटारसी स्थित डीजल शेड में 40 लीटर सैनिटाइजर तैयार किया है।
भोपाल मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने बताया कि हमें जो टेक्निकल स्पेसिफिकेशन दिए थे, हमने उसके आधार पर ही रेलवे लेबोरेट्री मंड यह सैनिटाइजर तैयार किया है। यह सैनिटाइजर फिलहाल सभी रेलकमिर्यों को बांटा गया है। अब हम प्रतिदिन यहां 40-50 लीटर सैनिटाइजर बनाएंगे। यदि मप्र शासन को जरूरत पड़े तो हम उन्हें भी यह सैनिटाइजर उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा हम मास्क भी बना रहे हैं, निशातपुरा वर्कशॉप, विद्युत शेड आदि का स्टाफ अपने घरों से यह मास्क तैयार कर रहा है।