लंबी सर्जरी के बाद अपाहिज होने से बचा बच्चा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नयायार्ड रोड पर संतोषी माता मंदिर के पास मैजिक वाहन से जिस बच्चे का पंजा कुचल गया था, आज नर्मदा अपना अस्पताल में उसका पैर बचा लिया गया है। डाक्टर्स ने बच्चे को अपाहिज होने से बचा लिया है। दुर्घटना के वक्त बच्चे का पैर देखकर आशंका जतायी जा रही थी कि उसके पैर का पंजा काटना पड़ सकता है, लेकिन डाक्टर्स ने बच्चे का पैर बचा लिया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम को नयायार्ड संतोषी माता मंदिर के पास एक मैजिक वाहन चालक ने सड़क किनारे खड़े एक बच्चे अनुराग पिता राजेश नागले को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। घटना में बच्चे का पैर का पंजा बुरी तरह से कुचल गया था। बच्चे के पैर पर से पहिया निकलने से पंजा बुरी तरह से कुचल गया था। उसे उसके परिजन तत्काल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल ले गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। बच्चे के परिजन उसे नर्मदा अस्पताल होशंगाबाद ले गए थे जहां जोड़ प्रत्यारोपण एवं आथ्रोस्कॉपी विशेषज्ञ डॉ. पीवी सिद्धार्थ, प्लास्टिक सर्जन डॉ. हरिसिंह विसोनिया, डॉ. राहेश शर्मा, डॉ. धीरज पाठक, सहायक दौलत सिंह टेक्निशियन ने अथक मेहनत कर पंजे की सर्जरी की और उसे बचा लिया गया।

error: Content is protected !!