लायंस क्लब ने किया पौधरोपण

Post by: Manju Thakur

इटारसी।आज लायंस क्लब इटरसी फ़्रेंडस द्वारा नए सत्र 2019-20 का शुभारम्भ एवं नवीन क्लब अध्यक्ष के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पौधरोपण किया। यह पौधरोपण इटारसी सरोवर( कमला नेहरू पार्क) पर किया गया जिसमें 20 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें नीम, कदम, सतपर्णी, मधुकामना, अशोक, बादाम,आदि पौधे थे।
इस मौके पर क्लब अध्यक्ष ने कहा कि समाज की सेवा करना हमारा कर्तव्य है साथ ही प्रकृति ने हमें इतना दिया है तो हमारा भी कर्तव्य है कि हमें प्रकृति को कुछ लौटना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन लायन अमित कुमार पांडे ने किया।
इस मौके पर लायन अनिल झा, लायन प्रकाश खंडेलवाल, लायन अशोक लालवानी, लायन राजेश अग्रवाल, लायन दीपक चौरसिया, लायन विजय मनवानी, लायन सुरेश नावलानी, लायन नितिन अग्रवाल, लायन राजा जैन, लायन अर्जुनदास नावलानी, लायन कीर्ति झा, लायन कीर्ति चौरसिया ,लायन प्रिया मनवानी,लायन वर्षा अग्रवाल आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!