इटारसी। ऐसा माना जा रहा है कि मंगलवार को जिले में पंजाब नेशनल बैंक की दो शाखाओं में महिला कर्मचारी को टारगेट करके उनका पर्स चुराने वाला एक ही शख्स है। होशंगाबाद पंजाब नेशनल बैंक की होशंगाबाद और इटारसी ब्रांच में चोरी हुई है। दोनों ब्रांचों में एक ही युवक ने वारदात की है, क्योंकि चोरी करते हुए युवक सीसीटीवी में कैद हो गया है। लाल टी-शर्ट और नीली जींस पहने और पि_ू बैग टांगे युवक ने मोबाइल पर बात करते-करते बैंक की शाखा से पर्स निकाला और चलते बना।
होशंगाबाद पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर एमपी सिंह ने कहा कि पहले युवक ने होशंगाबाद ब्रांच में वारदात की। यहां करीब आधे घंटे में उसने एक महिला कर्मचारी का पर्स चोरी किया। जिसमें नकदी और अन्य सामान था। इसके बाद दोपहर को यही युवक इटारसी में पंजाब नेशनल बैंक में पहुंचा और एक पर्स चोरी किया। पर्स में मोबाइल, वोटर आईडी सहित लगभग 27 हजार का सामान था। चोर की पहचान बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज देखकर हो गई है। पुलिस जल्द ही चोर तक पहुंचेगी।