लेफ्टिनेंट बनकर लौटे युवा पर पुष्पवर्षा कर सेल्यूट किया

लेफ्टिनेंट बनकर लौटे युवा पर पुष्पवर्षा कर सेल्यूट किया

आरएसएस पदाधिकारियों एवं युवाओं ने किया स्वागत
इटारसी। केसला के ग्राम सहेली निवासी होनहार युवा मुकेश यादव सोमवार रात गया बिहार स्थित आर्मी ट्रेनिंग अकादमी में पासिंग आउट परेड एवं कमीशनिंग के बाद लेफ्टिनेंट बनकर ट्रेन से वापस लौटे। रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों एवं मप्र रक्तदान सेवा ग्रुप के सदस्यों ने यादव का स्वागत किया। सभी युवाओं ने यादव को सेल्यूट करते हुए भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के नारे लगाए।
इस अवसर पर आरएसएस के जिला संघचालक पवन अग्रवाल, जिला प्रचार प्रमुख मनोज राय, दुर्गेश यादव, अनिल गेलानी, तेज सिंह राजपूत, अंकित तिवारी, प्रशांत सोलंकी, श्याम सोनी, राजेश कोरी, रिक्की बलेचानी के साथ रक्तदान समूह के आशीष अरोरा, प्रवीण मेहरा, अभिषेक, योगेश, राम, नितिन, शुभम एवं अन्य सदस्यों ने यादव का स्वागत किया। यादव ने कहा कि आर्मी में कैरियर के साथ ही देशसेवा का अवसर मिलता है। मप्र से वे इकलौते सैन्य अधिकारी इस बैच में चुने गए थे। युवाओं को भारतीय सेना में अवसरों की तलाश करना होगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!