इटारसी। लॉक डाउन में जहां लोग शिकायत कर रहे हैं कि उनका वक्त नहीं कट रहा है, वहीं कुछ ऐसे हैं जो शासन के आदेशों का पालन करते हुए इस समय का सदुपयोग करते हुए कुछ अच्छा करने का प्रयास भी कर रहे हैं। जीआरपी ने भी लॉक डाउन काल का सदुपयोग किया है और थाना परिसर का बागीचा व्यवस्थित कर लिया।
जीआरपी थाना परिसर का बागीचा देखरेख के अभाव में उजडऩे लगा था। वैसे ही बल की कमी से जूझ रहे विभाग के कर्मचारियों के पास इसे व्यवस्थित करने का समय नहीं था। अब चूंकि कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन चल रहा है और काम भी बहुत कम हो गया है तो यहां कार्यरत पुलिस कर्मियों ने श्रमदान करके बागीचा व्यवस्थित कर लिया है। यहां नर्सरी से लाकर कुछ पेड़ पौधे रोपे गये हैं, घास हटा दी गई है और कुछ बेकार की झाडिय़ों को हटाकर साफ कर लिया है जिससे यह सुंदर दिखने लगा है। यहां नई घास के साथ गुलाब, जरबेड़ा, मोरपंख, बेलपत्र, आम, जामुन, शहतूत आदि के पौधे भी रोपे हैं।