इटारसी। अब रेलवे को ट्रेन की लाइव लोकेशन मिलने लगेगी। दरअसल, विद्युत लोको शेड नयायार्ड ने यहां के 95 लोकोमोटिव में रीयल टाइम इंफार्मेशन सिस्टम लगाया है। इस जीपीएस सिस्टम के माध्यम से यह पता चल जाएगा कि लोको कहां काम कर रहा है। इससे लोकोमोटिव की लोकेशन के साथ ही जिस ट्रेन में यह लगा होगा, उसकी लोकेशन भी रेलवे को मिलती रहेगी।
विद्युत लोको शेड इटारसी ने यह उपलब्धि वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर वंचित खरे के नेतृत्व में हासिल की है। विद्युत लोको शेड इटारसी में सभी अधिकारी एवं सुपरवाइजर एवं कर्मचारियों ने वैप 4 एवं वैप 7 पैसेंजर लोकोमोटिव में आरटीआईएस (रियल टाइम इंफॉर्मेशन सिस्टम) को लगाकर पूरा करने के दिए गए। लोको शेड में टारगेट से पहले अपना कार्य पूरा करके भारतीय रेल में अपना दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह पश्चिम मध्य रेल जोन में प्रथम स्थान पर है। इस सिस्टम के लगाने से अब लोकोमोटिव कहां पर कार्य कर रहा है, जीपीएस सिस्टम के माध्यम से लोकोमोटिव की लाइव लोकेशन के साथ ही ट्रेन की लाइव लोकेशन भी रेलवे को मिलती रहती है। साथ ही आम जनता एवं यात्रा कर रहे यात्रियों को भी ट्रेन कहां पर चल रही है, कब तक आयेगी इसकी संपूर्ण जानकारी मिलती रहेगी। इस सिस्टम के लगाने से रेल यात्री आम नागरिकों को सुविधा मिलेगी।