इटारसी। नगर पालिका के कर्मचारी संघ ने मंगलवार को सीएमओ हरिओम वर्मा एवं आरआई बीएल सिंघावने को ज्ञापन सौंपकर अपने जीपीएफ, एनपीए-ईपीएफ एवं सातवे वेतन के एरियर भुगतान की मांग लेकर ज्ञापन सौंपा। पंद्रह दिन में मांग पूरी नहीं होने पर कामबंद हड़ताल की चेतावनी भी दी गई।
नगर पालिका अपने ही कर्मचारियों के वेतन से काटी जाने वाली जीपीएफ, एनपीए और ईपीएफ की राशि जमा नहीं कर पा रही है। इसके अलावा सातवे वेतन का एरियर्स जमा कर पा रही है। इससे नाराज कर्मचारी संघ ने मंगलवार को सीएमओ हरिओम वर्मा और आरआई भरतलाल सिंघावने को एक ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी नेता स्वतंत्र कश्यप ने बताया कि पिछले तीन माह से हमें अपने जीपीएफ की राशि नहीं मिल रही है और ना ही सातवे वेतन के बोनस का भुगतान हो रहा है। इस अवसर पर कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी है कि 15 अक्टूबर तक समस्त कर्मचारियों के खाते में उपरोक्त राशि नहीं आयी तो अनिश्चितकालीन कामबंद हड़ताल की जायेगी।