इटारसी। विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा शहर में हो रहे अधिक बिल से उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। उपभोक्ताओं को परेशानी से बचाने के लिए हम संस्था आगे आयी है। संस्था के सदस्य विद्युत उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों से बातचीत करेगी।
उल्लेखनीय है कि हम संस्था के सदस्यों द्वारा रविवार को एक बैठक कर इस मुद्दे पर चर्चा की गई जिसमें तय किया गया कि शहर में उपभोक्ता विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा दिए जा रहे अधिक भार व अधिक बिल पर अंकुश लगाने व अन्य समस्याओं के समाधान हेतु एक ज्ञापन बुधवार दोपहर 12 बजे बिजली विद्युत वितरण कंपनी पीपल मोहल्ला स्थित कार्यालय में संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाए।