विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। रोटरी वृद्ध आश्रम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। तहसील विधिक सहायता समिति इटारसी के द्वारा रोटरी वृध्दाश्रम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया कार्यक्रम में प्रथम श्रेणी न्यायाधीश देवेश उपाध्याय उपस्थित हुए। नवनीत कोहली ने स्वागत भाषण के उपरांत वृद्धाश्रम के संचालन संबंधी जानकारी दी। न्यायाधीश उपाध्याय जी ने उपस्थित 22 वृद्ध आश्रम वासियों को बतलाया कि सन 2007 में जो भरण पोषण का नया कानून बना है उसमें अब माता पिता के साथ वरिष्ठ नागरिकों को भी शामिल किया गया है माता पिता की उपेक्षा करने पर धारा 24 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज करने का प्रावधान है। उन्होंने भरण पोषण कानून की पूरी जानकारी देकर वृद्धजनों की अनेक जिज्ञासाओं का समाधान किया कार्यक्रम में उपस्थित जीपी दीक्षित जी ने कहा की पुलिस को शहर में अकेले रह रहे वृद्धजनोंका पंजीयन कर उनसे संपर्क बनाए रखने की बात कही कार्यक्रम में उपस्थित संत कुमार पांडे ने परिवारजनों को वृद्धजनों से संवाद बनाए रखने की बात कही ताकि वे अवसाद की स्थिति में ना आने पावें। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक राजकुमार दुबे ने किया एवं आभार विधिक सेवा समिति के अमर बर्मन ने माना।

error: Content is protected !!