विशेष सम्मेलन : नब्बे हजार से अधिक लाभ का बजट पेश

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। नगर पालिका परिषद के विशेष सम्मेलन में नब्बे हजार रुपए से अधिक लाभ का बजट पेश किया गया। नगर पालिका कार्यालय के अमृता सभाकक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ अखिलेश खंडेलवाल, सीएमओ अमर सत्य गुप्ता एवं समस्त पार्षद, सभापति, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि की उपस्थिति में बजट पेश किया।
नगर पालिका परिषद का बजट वित्तीय वर्ष 2019-20 को लेखा अधिकारी विनोद रावत ने बजट को पढ़कर सभी को सुनाया। इस वर्ष कुल अनुमानित आय 170,06,97,400 रुपए, कुल अनुमानित व्यय 170,06,05,868 रुपए रखा गया। इस प्रकार कुल बचत 91,532 रुपए दर्शायी गई है। बजट के साथ ही अन्य विषयों में गत पीआईसी में पारित निर्णयों का अनुमोदन नगरीय क्षेत्र के विभिन्न काम्प्लेक्स की दुकानों के नामांतरण, नगर पालिका स्वामित्व के रविशंकर मार्केट को तोड़कर बहुमंजिला इमारत व दुकानों के निर्माण हेत ई.निविदा में प्राप्त दर तथा विभिन्न मार्केट में चल रही दुकानों की नीलामी उच्चतम आफर संबंधी विषयों को सर्व सम्मत्ति से पारित कर दिय। इस वर्ष नागरिकों को किसी भी प्रकार के बढ़े हुए कर नहीं लगाए गए हैं।

error: Content is protected !!