वैज्ञानिकों ने करके दिखाए विज्ञान के रोचक प्रयोग

Post by: Manju Thakur

इटारसी। पूना और झांसी से आए वैज्ञानिकों ने रविवार की शाम को मुस्कान बालिका गृह में बच्चों को विज्ञान की जानकारी दी। इस दौरान वैज्ञानिकों ने कहा कि देश विज्ञान में तरक्की तब करेगा जब हम प्रायमरी लेबल से विज्ञान का ज्ञान बच्चों में विकसित करेंगे।
विज्ञान के क्षेत्र में समाज को जागरुक करने का काम कर रहे राजेश पाराशर के आमंत्रण पर मालवीयगंज के मुस्कान बालिका गृह में आज शाम पूना से आए वरिष्ठ वैज्ञानिक वी.बी रायगांवकर और झांसी से आए डॉ. विवेक मुदगल ने बच्चों को विज्ञान के एक से एक रोचक प्रयोग करके सिखाए और उनको विज्ञान की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश विज्ञान में तरक्की बड़ी-बड़ी लैब में प्रयोग करके नहीं बल्कि प्रायमरी लेबल पर बच्चों में विज्ञान के ज्ञान को विकसित करने पर करेगा। उन्होंने कहा कि बड़ी लैब में पैसा व्यर्थ बहाने से अच्छा है कि हम बच्चों में प्रारंभ से ही विज्ञान के प्रति रुचि विकसित करें। वैज्ञानिकों का मानना हे कि बच्चों में प्रायमरी लेबल पर विज्ञान का दृष्टिकोण विकसित करना होगा उनमें पहचानने की क्षमता विकसित करनी होगी। केवल शिक्षक या सरकार के भरोसे नहीं बल्कि परिवार को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। हम केवल यह सोच कर गर्व नहीं करें कि हमारे पास पुष्पक विमान का विज्ञान था, ऐसा सोचकर बैठने हम विज्ञान में आगे तरक्की नहीं कर पाएंगे। हमें कुछ करना है तो प्रायमरी लेबल से ही विज्ञान की समझ बच्चों में विकसित करनी होगी।

error: Content is protected !!