भोपाल। 2 माह पूर्व 24 फरवरी को लोकप्रिय पहली महिला सुपरस्टार पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी का आकस्मिक निधन हो गया। उनके प्रशंसक इस सदमे से अभी तक नहीं उबर पाए। अरेरा कॉलोनी स्थित श्रीदेवी प्रशंसक महिलाओं के एक समूह ने अपने प्रिय अभिनेत्री श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने हेतु एक थीम पार्टी का आयोजन किया जिसमें सभी महिलाओं ने श्रीदेवी का गेटअप एवं श्रृंगार कर उन पर फिल्माए गीत गाकर तथा नृत्य कर उन्हें संगीतमय श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कुछ प्रशंसकों ने अपने स्कूल एवं कॉलेज में किए गए श्रीदेवी कें डांस पर प्रकाश डाला।
श्रीदेवी की प्रशंसक श्रीमती विद्या सोन्हिया ने सभी महिलाओं को बताया कि सन 1963 में जन्मी श्रीदेवी ने 63 हिंदी फिल्मों में 62 तेलुगू 58 तमिल 21 मलयालम फिल्मों में अभिनय किया तथा 5 फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते। इस अवसर पर डिंपल पाराशर ने मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़िया, विद्या सोन्हिया ने हवा हवाई, प्रीति गुप्ता ने मैं तेरी दुश्मन, सीमा खत्री ने ना जाने कहां से आई है, ईशा गुप्ता ने नैनों में सपना, अरुणा मिश्रा ने चाँदनी तू मेरी चांदनी, रुपाली सक्सेना ने मोरनी बागा में नाचे, सुलेखा गुप्ता ने चूड़ियां खनक गई, बीनू सक्सेना ने ताकी ओ ताकी, सरोज ने हर किसी को नहीं मिलता गानों पर नृत्य किया वही अनुपमा, शिवानी गुप्ता, सुनीता माटा नीता अर्चना तथा अनुपमा ने श्रीदेवी पर फिल्माए गए गीतों की संगीतमय प्रस्तुति दी।