इटारसी। श्री राम विवाह महोत्सव एवं नि:शुल्क सामूहिक विवाह इस वर्ष 23 नवम्बर, गुरुवार को देवल मंदिर पुरानी इटारसी में 33 वे वर्ष में आयोजित होगा। यहां 18 नवंबर शनिवार को रात्रि 8 बजे सुंदरकांड, रामलीला का मंचन, 19 नवम्बर रविवार को सुबह 9 बजे सीताराम अखण्ड कीर्तन। 20 नवंबर सोमवार को शाम 5 बजे भजन श्रंखला, 21 नवंबर मंगलवार को सुबह 9 बजे महिला मंडल द्वारा रामसत्ता, 22 नवंबर बुधवार सुबह 10 बजे मण्डपाच्छादन एवं सत्यनारायण कथा, 23 नवंबर गुरुवार को 9 बजे कन्या भोज एवं विशाल भंडारा, शाम 7 बजे आध्यात्मिक प्रवचन, रात्रि 9 बजे देवी जागरण, 10 बजे बारात स्वागत, 11 बजे जयमाला एवं प्रीतिभोज, 12 बजे पाणिग्रहण संस्कार, सुबह 7 बजे विदाई समारोह होगा।