इटारसी। श्री आदि नाथ जयंती के कार्यक्रमों की श्रंखला में आज प्रात: 8 बजे भगवान आदिनाथ जी की भव्य शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से निकली गयी।
इटारसी के इतिहास में पहली बार रथ यात्रा भगवान आदिनाथ के चिन्ह बैल की जोड़ी के माध्यम से निकली गयी। शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण 19 आर्यिका संघ की पिच्छी, परमपूज्य महाराज श्री विद्यासागर के चित्रित झंडे एवं केसरिया पगड़ी रही। इस अवसर पर सकल जैन समाज द्वारा स्थापित किया जाने वाले कीर्ति स्तंभ की नींव रखी गई।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल उपस्थित थीं। शोभायात्रा के पश्चात आर्यिका दुर्लभ मति माता जी के आहार चर्या का सौभाग्य कावेरी स्टेट में दीपक जैन एड्वोकेट को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के समापन अवसर पर भजन संध्या में भजन सम्राट प्रशांत जैन जबलपुर एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सकल जैन समाज की महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे।