बनखेड़ी। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कालापानी एरिया और ग्राम फांसीढाना अंतर्गत छोटा घोघरा और बड़ा घोघरा क्षेत्र से करीब सवा लाख रुपए का महुआ लाहन व कच्ची शराब जब्त की है।
करीब चालीस किलोमीटर क्षेत्र में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने जंगलों में बसे बनखेड़ी थाना क्षेत्र के गांवों के आसपास सर्चिंग करके बड़ी मात्रा में महुआ लाहन और अवैध शराब जब्त की है। एसपी अरविंद सक्सेना और सहायक आबकारी अधिकारी राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में बनखेड़ी पुलिस और आबकारी विभाग पिपरिया के दल ने संयुक्त छापामार कार्रवाई की। इस दौरान छातेरगांव अंतर्गत कालापानी क्षेत्र और ग्राम फांसीढाना अंतर्गत छोटा और बड़ा घोघरा के आसपास सर्चिंग अभियान चलाया। बताया जाता है कि पुलिस और आबकारी के दल ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर, अवैध शराब के निर्माण, संग्रहण और बिक्री को रोकने व्यापक अभियान चलाया है। अभियान में दल ने 3250 किलोग्राम लाहन और 45 लीटर शराब जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत दो प्रकरण भी पंजीबद्ध किए हैं। जब्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग सवा लाख रुपए बताया जा रहा है। कार्रवाई में थाना प्रभारी बनखेड़ी भूपेंद्र सिंह गुलबाके, आबकारी प्रभारी नीलेश पवार, वीरेन्द्र शुक्ला मुख्य आरक्षक, प्रकाश आरक्षक, बालाराम साहू, गोधन पटेल, दशरथ पटेल, बसंत पटेल तथा स्थानीय ग्रामीण भी शामिल थे।